TRENDING TAGS :
Israel-Palestine War: 'ये 1943 नहीं...2023 है', इजरायल के रक्षा मंत्री की हमास को चेतावनी, कहा- नामोनिशान मिटा देंगे
Israel-Palestine War: इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा, 'आज के यहूदी लोगों के पास विभिन्न क्षमताएं हैं। हम हर स्थिति का सामना करने में सक्षम हैं।'
Israel-Palestine War : इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच जंग हर बीतते समय के साथ आक्रामक होता जा रहा है। इजरायल की सेना गाजा की तरफ कूच कर चुकी है। इस बीच, इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Israel Defense Minister Yoav Gallant) ने हमास को चेतावनी देते हुए स्पष्ट तौर पर कहा है, कि 'ये 1943 नहीं है, बल्कि 2023 है। हम वही यहूदी हैं, लेकिन हमारी क्षमताएं अलग हैं।'
'द टाइम्स ऑफ इजरायल' (The Times of Israel) के अनुसार रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, 'आज के यहूदी लोगों के पास विभिन्न क्षमताएं हैं। हम किसी भी स्थिति से सामना करने में सक्षम हैं।' गौरतलब है कि, हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे थे। हालांकि, इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की। साथ ही, हमास को अंजाम भुगतने की कड़ी चेतावनी भी दी।
इजरायल के रक्षा मंत्री- 'हम वही यहूदी हैं'
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने ब्रुसेल्स में 31 नाटो समकक्षों (NATO counterparts) की बैठक में ये टिप्पणी की। उन्होंने आगे कहा, 'हमें काफी नुकसान हुआ है। फिर भी कोई गलती ना करें। ये 1943 नहीं, बल्कि 2023 है। हम वही यहूदी हैं, लेकिन हमारी क्षमताएं अलग हैं। इजरायल पहले से और मजबूत हुआ है। हम एकजुट और शक्तिशाली हैं।'
हमास के अत्याचारों की दास्तां सुनाईं
इजरायली रक्षा मंत्री ने 31 नाटो समकक्षों को बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों के खिलाफ आतंकवादी संगठन हमास (Terrorist Organization Hamas) के अत्याचारों की दास्तां भी सुनाईं। रिपोर्ट की मानें तो योर गैलेंट ने 07 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा हमले शुरू करने के बाद इजरायल को मिले वैश्विक समर्थन की भी सराहना की।
इजरायल ने हमास को 'गाजा का ISIS' करार दिया
इस बीच, इजरायली रक्षा बलों ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को 'गाजा का ISIS' करार दिया। उन्होंने कहा कि, गाजा का आईएसआईएस हमारी सीमाओं पर मौजूद नहीं होगा। IDF हमास को नेस्तनाबूद कर देगा। उन्होंने कहा, हम अपने बच्चों के खून से सने हर आखिरी व्यक्ति का नामोनिशान मिटा देंगे।' इस बयान के वक़्त रक्षा मंत्री की आंखों में गुस्सा देखा जा सकता था।