×

दौरे से पहले ही मोदी का मुरीद हुआ इजराइली मीडिया, लिखा- जागो, दुनिया के सबसे अहम PM आ रहे हैं

aman
By aman
Published on: 28 Jun 2017 3:45 PM IST
दौरे से पहले ही मोदी का मुरीद हुआ इजराइली मीडिया, लिखा- जागो, दुनिया के सबसे अहम PM आ रहे हैं
X
जन्मदिन विशेष: यहां PM मोदी का ‘कद’ इतना बड़ा, कि वाजपेई भी छूट गए पीछे

येरुशलम: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार (28 जून) को तीन देशों की यात्रा समाप्त कर वापस देश लौटे हैं। एक बार फिर 4 जुलाई को वो इजराइल के दौरे पर जाएंगे। उनके इस दौरे से पहले ही इजराइली मीडिया ने उनकी तारीफ में कसीदे गढ़ने शुरू कर दिए हैं। एक इजराइली अखबार ने लिखा है कि 'जागो, दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्री आ रहे हैं।'

इजरायली बिजनेस डेली 'द मार्कर' ने अपने हिब्रू संस्करण की प्रमुख स्टोरी में भारत-इजरायल संबंधों पर लेख लिखा है। 'द मार्कर' ने लिखा है कि 'इजरायलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी इजरायल यात्रा को लेकर बहुत उम्मीदें लगा रखी थीं। लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं कहा। जबकि 125 करोड़ की आबादी वाले देश के नेता मोदी बेहद लोकप्रिय हैं। सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था वाले देश के प्रतिनिधि मोदी इतने समर्थ हैं कि पूरी दुनिया उनकी ओर देख रही है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

रामल्ला जाने से 'बचने' पर भी टिप्पणियां

इजरायल के अन्य अखबार और समाचार पोर्टलों ने पीएम मोदी के रामल्ला जाने से 'बचने' पर भी टिप्पणियां कीं। मोदी के इजरायल के तीन दिवसीय दौरे पर 'द येरुशलम पोस्ट' ने एक अलग लिंक ही बना दिया है। इसमें उसने भारत से जुड़ी कई खबरें दी हैं। जबकि 'अरुट्ज शेवा' ने अपनी रिपोर्ट में कहा, कि 'विश्व के अन्य नेताओं से हटकर मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और दूसरे सबसे बड़े देश के कर्ताधर्ता हैं।'

'मोदी नहीं मिल रहे महमूद अब्बास से'

इस दौरान एक अन्य पोर्टल ने लिखा कि 'मोदी इजरायल दौरे के दौरान रामल्ला नहीं जा रहे। वह फिलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास या उसके अन्य नेताओं से नहीं मिलने जा रहे।' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब्बास के भारत दौरे के वक्त मोदी उनसे मिले थे। भारत के वरिष्ठ अफसर भी इजरायल दौरे के वक्त रामल्ला स्थित अब्बास के आवास पर उनसे मिले थे।

गौरतलब है कि 70 साल के इजरायली इतिहास में कोई भारतीय प्रधानमंत्री वहां नहीं गया है। नेतन्याहू ने कहा कि यह इजरायल की सैन्य,आर्थिक और कूटनीतिक मजबूती को दर्शाता है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story