TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इजराइली पीएम ने युद्ध के बीच उठाया बड़ा कदम, रक्षा मंत्री योव गैलेंट को किया बर्खास्त

Benjamin Netanyahu: इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट को मंगलवार को बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया था।

Sonali kesarwani
Published on: 6 Nov 2024 8:24 AM IST (Updated on: 6 Nov 2024 8:40 AM IST)
इजराइली पीएम ने युद्ध के बीच उठाया बड़ा कदम, रक्षा मंत्री योव गैलेंट को किया बर्खास्त
X

Benjamin Netanyahu: इजराइल इन दिनों युद्ध के चलते लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इसी बीच मंगलवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर तर्क दिया कि उनके और गैलेंट के बीच धीरे-धीरे 'विश्वास का संकट' उत्पन्न हो गया था और इस कारण हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ युद्ध प्रबंधन में दिक्कतें आ रही थीं।

युद्ध के समय में रक्षा मंत्री हुए बर्खास्त

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइली रक्षा मंत्री को ऐसे समय में बर्खास्त किया जब इजराइल युद्ध की गंभीर स्थिति में है। वर्तमान में इजराइल गाजा और लेबनान में वह सीधे युद्ध में है, जबकि ईरान के साथ ही टकराव काफी बढ़ गया है। इजराइल के पीएम कार्यालय से एक बयान जारी हुआ जिसमें बताया गया, ‘'युद्ध के बीच में, पहले से कहीं अधिक, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच पूर्ण विश्वास की आवश्यकता है। गाजा और लेबनान में इजरायली सैन्य अभियान के शुरुआती दिनों में दोनों के बीच यह विश्वास था और बहुत ही अच्छा काम हुआ, लेकिन पिछले कुछ महीनों में वह विश्वास खत्म हो गया है।'

इजरायल काट्ज बने नए रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री के पद से योव गैलेंट को हटाकर नेतन्याहू ने विदेश मंत्री इजरायल काट्ज को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। जिन्होंने अपनी क्षमताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा में अपने योगदान को पहले ही साबित किया हुआ है। वहीं, गिदोन सा'आर को नया विदेश मंत्री बनाया गया है।

अपने पद से हटने के बाद योव गैलेंट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, ‘इजरायल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन था और हमेशा रहेगा।' पीएम नेतन्याहू ने योव गैलेंट को बर्खास्त करने वाले मामले को लेकर कहा कि हम दोनों के बीच के मतभेद और असहमति असामान्य तरीके से सार्वजनिक हो गई। इससे भी बदतर, हमारे दुश्मनों को इसकी जानकारी लग गई, जिन्होंने इसका पर्याप्त फायदा उठाया। इसलिए मैंने रक्षा मंत्री को बर्खास्त करने का निर्णय लिया और उनके स्थान पर इजरायल काट्ज को नियुक्त किया है।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story