TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hezbollah पर हुए Pager Attack को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान

Pager Attack : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उन्होंने सितंबर में लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह पर पेजर हमले को मंजूरी दी थी।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Nov 2024 10:23 PM IST (Updated on: 10 Nov 2024 11:05 PM IST)
Hezbollah पर हुए Pager Attack को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान
X

Pager Attack : लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर बीते सितंबर माह में पेजर अटैक हुआ था, जिसमें करीब 40 लोग मारे गए थे और तीन हजार लोग घायल हुए थे। इसे लेकर रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा खुलासा किया और कहा कि उन्होंने ही पेजर हमले को मंजूरी दी थी।

इजरायली प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी देने की पुष्टि की है। उन्होंने पहली बार पेजर हमलों के बारे में पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है। यह बयान बेरूत द्वारा पेजर हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र में तेल अवीव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के कुछ दिनों बाद आया है। हिजबुल्लाह ने पेजर और वॉकी-टॉकी पर रिमोट से किए गए अटैक के लिए व्यापक रूप से इज़राइल को दोषी ठहराया था। हालांकि इसे लेकर अब तक न ही कोई पुष्टि और न ही कोई खंडन किया गया था।

वहीं, लेबनान के श्रम मंत्री मुस्तफा बयारम ने मीडिया को बताया कि जिनेवा में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन में इज़राइल के खिलाफ औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि युद्ध और संघर्ष का यह तरीका कई लोगों के लिए रास्ता खोल सकता है, जो अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही खतरनाक मिसाल है, अगर इसकी निंदा नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां साधारण वस्तुएं खतरनाक और घातक हो सकती हैं।

बता दें कि पेजर अटैक के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला बोल दिया था। वहीं, इजरायल ने 8 अक्तूबर 2024 को हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है। इसके बाद यहां मिसाइल अटैक और स्ट्राइक किए गए, जिसमें अब तक करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। लेबनान के कई शहर खंडहर बन गए।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story