×

सिख भाई इटली जाए तो कृपाण घर छोड़ जाएं, वर्ना कानूनी कार्यवाही का खतरा

Rishi
Published on: 16 May 2017 9:13 PM IST
सिख भाई इटली जाए तो कृपाण घर छोड़ जाएं, वर्ना कानूनी कार्यवाही का खतरा
X

रोम : इटली सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी सिखों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कृपाण साथ रखने पर लगे प्रतिबंध को बरकरार रखा है। इटली की शीर्ष अदालत ने सोमवार को कहा कि प्रवास पर आए इटली में रहने की इच्छा रखने वाले लोगों को इटली के कानून का पालन करना होगा, जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर हथियार लेकर चलना प्रतिबंधित है, भले सिख समुदाय कृपाण को पवित्र मानता हो।

ये भी देखें : विश्व धरोहर घोषित द्वीप पृथ्वी की सबसे दूषित जगह, प्लास्टिक कचरे की मात्रा सबसे ज्यादा

कोर्ट ने जहां बहु-जातीय समाज में विविधता की अहमियत को स्वीकार किया, वहीं यह भी कहा, "हथियारों से आम जन की सुरक्षा सर्वोपरि है और यह व्यक्तिगत अधिकारों से भी ऊपर है।"

स्थानीय मीडिया में प्रकाशित रपट में कहा गया है कि मामले में अभियुक्त सिख व्यक्ति ने एक अन्य अदालत द्वारा उस पर लगाए गए 2,000 यूरो के जुर्माने को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। उत्तरी इटली के गोइटो में रहने वाले अभियुक्त को 20 सेंटीमीटर लंबे कृपाण के साथ गिरफ्तार किया गया था।

सिख व्यक्ति की दलील थी कि कृपाण भी उसकी पगड़ी की तरह उनका धार्मिक चिह्न है, जिसे धार्मिक परंपरा के तहत प्रत्येक सिख को धारण करना होता है। अदालत ने हालांकि कहा है कि प्रवास पर आए लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी मान्यताएं प्रवास करने वाले देश के कानून के मुताबिक हों।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story