जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को लाहौर हाईकोर्ट से राहत

raghvendra
Published on: 9 March 2018 7:19 AM GMT
जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को लाहौर हाईकोर्ट से राहत
X

लाहौर। जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख और 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लाहौर हाईकोर्ट से राहत मिल गयी है। हाईकोर्ट ने सईद को अगले आदेश तक न तो गिरफ्तार करने और न ही घर में नजरबंद करने का आदेश दिया है।

सईद ने अपनी संभवित गिरफ्तारी के खिलाफ 23 जनवरी को अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उसने दलील दी थी कि सरकार अमेरिका और भारत के कथित दबाव में उसे गिरफ्तार करना चाहती है। सईद की याचिका पर हाईकोर्ट ने पाक व पंजाब की सरकार को उसे गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें ... इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विकास पर 64 अरब डॉलर का निवेश करेगा सऊदी अरब

इससे पहले हाईकोर्ट ने सरकार को याचिकाकर्ता के आरोपों पर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था। केंद्र और पंजाब सरकार जवाब दाखिल करने में विफल रहीं। बुधवार की सुनवाई में उन्होंने इसके लिए और समय दिए जाने की मांग की। दोनों सरकारों की इस विफलता पर निराशा जताते हुए न्यायमूर्ति अमीनुद्दीन खान ने दोनों सरकारों के वकीलों को चार अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया।

पंजाब सरकार ने फरवरी में रावलपिंडी में जेयूडी की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। यह कार्रवाई जनवरी में संयुक्त राष्ट्र के दल के दौरे के बाद की गई थी। यह दल संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित किए गए समूहों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा करने के लिए यहां पहुंचा था।

सईद को अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की प्रतिबंध निगरानी टीम के पाकिस्तान दौरे से पहले अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है।

raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story