TRENDING TAGS :
Japan Airlines: जापान एयरलाइंस पर बड़ा साइबर अटैक, विमान सेवा पूरी तरह ठप
Japan Airlines: जापान एयरलाइंस गुरुवार सुबह साइबर अटैक का शिकार हो गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। इस हमले के कारण एयरलाइन ने टिकटों की बिक्री रोक दी।
Japan Airlines: जापान एयरलाइंस गुरुवार सुबह साइबर अटैक का शिकार हो गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। इस हमले के कारण एयरलाइन ने टिकटों की बिक्री रोक दी है, और उसके आंतरिक व बाहरी सिस्टम में गड़बड़ी आ गई है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने इस साइबर हमले की पुष्टि की है, हालांकि फ्लाइट्स की देरी या कैंसिलेशन के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। जापान एयरलाइंस, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है, इस संकट से निपटने में जुटी है।
जापान एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुये बताया कि, आज सुबह 7:24 बजे से कंपनी के अंदर-बाहर को जोड़ने वाले नेटवर्क उपकरण में खराबी आ गई। आशंका है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर असर पड़ेगा। जैसे ही स्थिति की पुष्टि हो जाएगी, हम आपको अगली घोषणा में सूचित करेंगे। होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।
टिकटों की बिक्री पर रोक
जापान की दूसरी बड़ी एयरलाइन
जापान एयरलाइंस, जो ऑल निप्पॉन एयरवेज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है, इस प्रकार के साइबर अटैक से पहले भी प्रभावित हो चुकी है। यह पहली बार नहीं है जब जापान में साइबर हमले हुए हैं। इस साल जून में, जापान के पॉपुलर वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म निकोनिको पर भी साइबर अटैक हुआ था, जिसके कारण प्लेटफॉर्म को अपनी सेवाएं निलंबित करनी पड़ी थीं। 2022 में, एक साइबर हमले ने टोयोटा के सप्लायर के ऑपरेशंस को प्रभावित किया था, जिसके कारण डोमेस्टिक प्लांट्स का प्रोडक्शन पूरे दिन के लिए बंद हो गया था।