TRENDING TAGS :
Japanese Prime Minister Yoshihide Suga : प्रधानमंत्री पद से जल्द इस्तीफा देंगे योशिहिदे सुगा
Japanese Prime Minister Yoshihide Suga : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा जल्द ही पद से इस्तीफा देंगे।
Japanese Prime Minister Yoshihide Suga : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को लेकर ऐसे संकेत मिले हैं कि वे जल्द ही प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि वे सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए आगे अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे। इससे संकेत मिलते हैं कि सितंबर अंत तक वह जापान के पीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।
इसी के साथ सत्तारूढ़ पार्टी में नए नेता की तलाश शुरू हो गई है। जल्द ही नये नेता का नाम सामने आने की उम्मीद है।
29 सितंबर को चुनाव
इस बारे में जापान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, योशिहिदे सुगा ने शुक्रवार को उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के कार्यकारी अधिकारियों को बताया कि वह पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे, जिसके लिए 29 सितंबर को चुनाव होने हैं। इसका मतलब है कि जापान को एक नया नेता मिलेगा, जो एलडीपी के प्रमुख के रूप में चुना जाएगा।
ऐसे में अब इसका मतलब ये है कि जापान को एक नया नेता मिलेगा, जो एलडीपी के प्रमुख के रूप में चुना जाएगा। साथ ही पार्टी को संसद में बहुमत प्राप्त होने की वजह से उसके नेता को ही जापान का नेता चुना जाएगा।
बता दें, कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तेजी से कार्रवाई न करने और जन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बाद ओलंपिक आयोजित करने को लेकर भी योशिहिदे सुगा की बहुत आलोचना हुई।
इसके साथ ही बता दें, जापान सरकार 17 अक्तूबर को देश में आम चुनाव करा सकती है। चुनाव से पहले सुगा को 29 सितंबर को सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) में ही अपने नेतृत्व को बचाने की चुनौती होगी क्योंकि उनके नेतृत्व को जारी रखने से पहले पोल के नतीजों पर गौर किया जाएगा। यह भी संभव है कि फिलहाल किसी नये को चुन लिया जाए और इस नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए और बाद में नया नेता चुन लिया जाए। एक ओपिनियन पोल में उनकी पार्टी के ही नेता प्रशासनिक सुधार मंत्री तारो कोनो को संभावित प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया गया है। वहीं जापान के रक्षामंत्री सिगेरू इसिबा को भी काफी पंसदीदा नेता माना जाता है।