×

बिडेन ने भारतीय मूल की शेफाली राजदान दुग्गल को बनाया नीदरलैंड में अमेरिकी राजदूत, जानें इनके बारे में

भारतीय मूल के लोगों का वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है और इसी के साथ भारतीय मूल के व्यक्ति विकसित देशों के लिए कई उच्च पदों पर काम कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 12 March 2022 5:05 PM IST
US President joe biden nominates indian origin political activist Shefali Razdan Duggal as US ambassador to netherlands
X

शेफाली राजदान दुग्गल। (Social Media) 

Shefali Razdan Duggal: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने भारतीय मूल की राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में अपना अगला राजदूत नामित किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) के फैसले के बाद व्हाइट हाउस (White House) ने कई अन्य प्रशासनिक और राजनयिक पदों के साथ शुक्रवार को इस बात की आधिकारिक घोषणा के दी। शेफाली राजदान दुग्गल (Shefali Razdan Duggal) पूर्व में राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) द्वारा गठित महिलाओं के राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष के रूप में तथा डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (Democratic National Committee) के राष्ट्रीय वित्त उपाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

भारतीय मूल के लोगों का वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है और इसी के साथ भारतीय मूल के व्यक्ति विकसित देशों के लिए कई उच्च पदों पर काम कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर भारतीय मूल की अमेरिकी महिला शेफाली राजदान दुग्गल (Shefali Razdan Duggal) का नाम सामने आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) ने शेफाली दुग्गल (Shefali Razdan Duggal) को नीदरलैंड का अगला अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक व्हाइट शेफाली राजदान दुग्गल एक अनुभवी राजनीतिक कार्यकर्ता, महिला अधिकार अधिवक्ता, मानवाधिकार प्रचारक होने के साथ-साथ दो बच्चों की माँ भी हैं।

परिचय

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक शेफाली राजदान दुग्गल (Shefali Razdan Duggal) ने मियामी यूनिवर्सिटी से जन संचार (Mass Communication) की पढ़ाई की है और साथ ही उन्हें न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (New York University) से राजनीतिक संचार (Political Communication) में मास्टर्स की डिग्री भी प्राप्त है।

इसी के साथ ही शेफाली राजदान (Shefali Razdan Duggal) को कई नागरिक पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें यूएस होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूजियम द्वारा उन्हें प्रदान किया गया वेस्टर्न रीजनल लीडरशिप अवार्ड भी शामिल है तथा इसी के साथ ही शेफाली राजदान को राष्ट्रीय विविधता परिषद (National Diversity Council) द्वारा कैलिफोर्निया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से होने का पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story