×

अमेरिका को राहत, बाइडन ने कहा- अब मास्क की जरूरत नहीं

कोरोना संक्रमण में अमेरिका ने भी न जाने कितने अपनों को खोया है, लेकिन अब यहां हालात सुधरते जा रहे हैं।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Suman Mishra | Astrologer
Published on: 28 April 2021 12:04 PM IST
अमेरिका को राहत, बाइडन ने कहा- अब मास्क की जरूरत नहीं
X

डिजाइन फोटो, (साभार-सोशल मीडिया )

वाशिंगटन: अमेरिका( America) के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह टीकाकरण( Vaccination) करवा चुके अमेरिकियों को अजनबियों की बड़ी भीड़ छोड़कर कहीं भी मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। पिछले साल कोरोना महामारी के संकट से बुरी तरह जूझे अमेरिका में अब हालात सामान्य हो रहे हैं।

यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके हैं। अमेरिकियों को बड़ी भीड़ छोड़कर अन्य जगह मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण में अमेरिका ने भी न जाने कितने अपनों को खोया है, लेकिन अब यहां हालात सुधरते जा रहे हैं।

यहां के लोगों मास्क की जरूत नहीं

वैक्सीनेशन के बाद अमेरिका में सबकुछ पहले की तरह होने की दिशा में है। अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सीडीसी ने साफ कहा है कि पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके अमेरिकियों को अजनबियों की बड़ी भीड़ छोड़कर अन्यत्र मास्क लगाने की जरूरत नहीं है, तो वहीं इस मामले में राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट करते हुआ लिखा है कि कोविड-19 ( COVID-19 )के खिलाफ लड़ाई में हमने जो असाधारण प्रगति की है, उसके कारण CDC ने आज बड़ी घोषणा की है।


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'यदि आप पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुके हैं, त भीड़ भाड़ वाले स्थानों को छोड़कर अन्य पर मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है। राष्ट्रपति ने कहा कि टीकाकरण आपके और आपके आसपास के लोगों के जीवन को बचाने के लिए जरूरी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ये सामान्य जीवन जीने में आपकी मदद करने के लिए है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि जाओ गोली मार दो, यह आसान नहीं।बता दें कि सीडीसी ने पहले भी कहा था कि कोरोना टीका लगवा चुके लोग उन लोगों से बिना मास्क के मिल सकते हैं, जिन्हें कोरोना टीका नहीं लगाया गया है, अगर वे लोग 'लो रिस्क ग्रुप' से आते हैं ।

बता दें कि इस महामारी के कारण अमेरिका में 5,70,000 लोगों की जान गयी है। सीडीसी के अनुसार पूर्ण टीकाकरण करवा चुके लोगों को ऐसी स्थितियों में चेहरा ढंकने की जरूरत नहीं है। हालांकि कंसर्ट या खेलकूद जैसे भीड़भाड़ वाले खुले कार्यक्रमों में सभी को मास्क लगाना चाहिए।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story