×

इस अमेरिकी फार्मा कंपनी का दावा, सिंगल डोज वाला टीका ही डेल्टा समेत हर वेरिएंट पर है असरदार

अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोविड 19 के डेल्टा वेरिएंट को लेकर दावा किया है। कंपनी का कहना है कि उनकी तरफ से बनाई गई वैक्सीन कोविड 19 के सभी वैरिएंट्स से लड़ने में असरदार है। इसे लेकर एक स्टडी की गई है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि JएंडJ की वैक्सीन, दुनिया भर के लोगों की जान बचाने में मददगार है।

Priya Panwar
Newstrack Priya Panwar
Published on: 2 July 2021 5:32 AM GMT
इस अमेरिकी फार्मा कंपनी का दावा, सिंगल डोज वाला टीका ही डेल्टा समेत हर वेरिएंट पर है असरदार
X

सांकेतिक तस्वीर 

नई दिल्ली. अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोविड 19 के डेल्टा वेरिएंट को लेकर दावा किया है। कंपनी का कहना है कि उनकी तरफ से बनाई गई वैक्सीन कोविड 19 के सभी वैरिएंट्स से लड़ने में असरदार है। इसे लेकर एक स्टडी की गई है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि J&J's की वैक्सीन, दुनिया भर के लोगों की जान बचाने में मददगार है।

कंपनी का दावा है कि जिन लोगों को सिंगल डोज भी लगी हुई थी, उन लोगों को गंभीर बीमारी से लड़ने में वैक्सीन ने 85 प्रतिशत काम किया। वैक्सीन लगवाने वाले आठ लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि ये वैक्सीन डेल्टा समेत सभी तरह के वेरिएंट्स के खिलाफ काफी असरदार साबित होगी। कंपनी के चीफ साइंटिफिक अधिकारी पॉल स्टॉफल्स ने कहा- 'आज जिस स्टडी का ऐलान हुआ है, उसके मुताबिक जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन, दुनिया भर के लोगों की जान बचाने में मददगार है'

कंपनी का यह भी कहना है कि पहली डोज के 29 दिनों के अंदर डेल्टा वेरिएंट को बेअसर कर दिया और दक्षिण अफ्रिका, ब्राजील समेत स्तर पर वैक्सीन का असर एक जैसा देखने को मिली। जिस समय स्टडी चल रही थी, उस समय इन क्षेत्रों में बीटा और जीटा जैसे वैरिएंट्स के मामले अधिक पाए गए थे। कंपनी के एक और अधिकारी जोहान वान हूफ ने कहा – हम बेहद खुश हैं और इस बात को लेकर आश्वस्त है कि इस में बूस्टर डोज की कोई जरूरत नहीं हैं और यह सभी वैरिएंट्स के लिए असरदार है'

Priya Panwar

Priya Panwar

Next Story