×

थाईलैंड में पत्रकार ने पहनी हुई थी बुलेट प्रूफ जैकेट, भेज दिया जेल

Rishi
Published on: 31 May 2017 4:30 PM IST
थाईलैंड में पत्रकार ने पहनी हुई थी बुलेट प्रूफ जैकेट, भेज दिया जेल
X

लंदन : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट पर एक ब्रिटिश पत्रकार को सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वो गैस मास्क और बुलेट-प्रुफ जैकेट पहने हुए नजर आया था।

ये भी देखें : शादी के लंबे अंतराल बाद भी नहीं हैं संतान तो इन उपायों से भरें सूनी गोद

पुलिस के मुताबिक इस पत्रकार ने कानून का उल्लंघन किया था। क्योंकि देश में सुरक्षात्मक आवरण को कानूनन युद्ध हथियार के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। पत्रकार एंथनी चेंग चाइनीज न्यूज़ चैनल सीसीटीवी से जुड़े हैं।

चेंग को इराकी शहर मोसुल जाते समय गिरफ्तार किया गया था। मोसुल में सैनिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं और दुनियाभर से पत्रकार वहां आते हैं। ये सभी गैस मास्क व बैलिस्टिक सुरक्षा कवच का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन थाईलैंड में इसे युद्ध हथियार माना जाता है और इसके लिये लाइसेंस होना जरुरी है।

देश के कानून के हिसाब से चेंग को पांच साल तक की जेल हो सकती है। सुरक्षाकर्मियों से उनके जर्मन सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है।

इसके बाद दुनिया भर कर मीडिया समूहों ने थाई कानून की आलोचना शुरू कर दी है। उनकी ओर से कहा गया है, कि खतरनाक इलाकों में जाने के दौरान पत्रकारों को गैस मास्क व बैलिस्टिक सुरक्षा कवच धारण करने के लिये सजा नहीं देनी चाहिए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story