×

जूलियन असांजे को 'विरासत में मिली समस्या' मानता है इक्वाडोर

Rishi
Published on: 7 Feb 2018 5:37 PM IST
जूलियन असांजे को विरासत में मिली समस्या मानता है इक्वाडोर
X

क्विटो : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को इक्वाडोर के लंदन दूतावास में शरण आगे भी मिलती रहेगी। इक्वाडोर के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। साचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार राष्ट्रपति लेनिन मोरेना और विदेशी संवाददाताओं के बीच बैठक के बाद विदेश मंत्री मारिया फर्नाडा एस्पिनोसा ने कहा कि अमेरिका के अटार्नी और सीआईए निदेशक के बयानों से असांजे की संभावित गिरफ्तारी का संकेत मिला था और इससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी।

एस्पिनोसा ने कहा कि उनका देश मानवाधिकारों का सम्मान करता है, शरणार्थी सुरक्षा संबंधित अंतर्राष्ट्रीय नियमों पर हस्ताक्षर कर चुका है जिनके अनुसार ही उसने असांजे को 2012 से शरण दी हुई है।

ये भी देखें : राज्यसभा में PM बोले- आप मेरे बाल नोच लीजिए, पर देश की बुराई मत करिए

मई 2017 में स्वीडन ने असांजे के खिलाफ यौन आपराधिक मामलों में उनके प्रत्यर्पण का मुद्दा छोड़ने का फैसला किया था। इसके बावजूद ब्रिटिश अधिकारियों ने बुधवार को दूतावास छोड़ने पर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश को बरकरार रखा।

संवाददाताओं से बात करते हुए इक्वेडोर के राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि उनका देश असांजे को आगे भी सुरक्षा देना जारी रखेगा हालांकि उनका देश इस पूरी स्थिति को लेकर सहज नहीं है। उन्होंने कहा कि वह असांजे को एक 'विरासत में मिली समस्या' मानते हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story