×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

काबुल: शिक्षण संस्थान पर हमले में मृतकों की संख्या बढ़ी

Manali Rastogi
Published on: 16 Aug 2018 9:53 AM IST
काबुल: शिक्षण संस्थान पर हमले में मृतकों की संख्या बढ़ी
X

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक निजी शैक्षणिक संस्थान को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई जबकि 67 घायल हो गए। यह हमला दश्त-ए-बार्ची इलाके में हुआ।

यह भी पढ़ें: अमेरिका: कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से तेल की कीमतों में दर्ज की गई गिरावट

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इससे पहले की रिपोर्टों में 25 लोगों के मरने और 36 के घायल होने की खबर थी। अधिकतर पीड़ित हाई स्कूल ग्रैजुएट थे, जो यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे। मृतकों में कई महिला छात्राएं भी हैं।

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, "किसी भी परिस्थिति में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता।" हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story