×

करतारपुर कॉरिडोर: ड्राफ्ट की मंजूरी के लिए 13 मार्च में भारत जाएगा पाकिस्‍तान दल

करतारपुर कॉरिडोर फाइनल ड्राफ्ट पर भारत की मंजूरी के लिए पाकिस्‍तान से एक विशेष प्रतिनिधि दल 13 मार्च को दिल्ली जाएगा। आपको बता दें, कॉरिडोर के जरिए सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्‍तान में वीजा फ्री एंट्री मिलेगी।

Rishi
Published on: 8 Feb 2019 11:21 AM IST
करतारपुर कॉरिडोर: ड्राफ्ट की मंजूरी के लिए 13 मार्च में भारत जाएगा पाकिस्‍तान दल
X

लाहौर : करतारपुर कॉरिडोर फाइनल ड्राफ्ट पर भारत की मंजूरी के लिए पाकिस्‍तान से एक विशेष प्रतिनिधि दल 13 मार्च को दिल्ली जाएगा। आपको बता दें, कॉरिडोर के जरिए सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्‍तान में वीजा फ्री एंट्री मिलेगी।

ये भी देखें :करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान ने तीर्थयात्रियों के लिए लगाए ये नियम और शर्त

पाकिस्‍तान विदेश विभाग के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद फैसल ने कहा, भारतीय दल को दौरे के लिए 28 मार्च का प्रस्‍ताव दिया गया है। उन्‍हें भारत से इस मुद्दे पर सकारात्‍मक प्रतिक्रिया की उम्‍मीद है।

ये भी देखें :करतारपुर कॉरिडोर: आशंकाओं के बादल में उम्मीदों की किरण

गौरतलब है कि भारत ने 26 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर की नींव गुरदासपुर में रखी थी। वहीं 24 नवंबर को पाकिस्‍तान नारोवाल में इस कॉरिडोर की नींव रखी थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story