×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kashmir Issue: कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर सऊदी अरब और यूएई ने पाकिस्तान को दिया झटका, उठाया ये कदम

Kashmir Issue: कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सऊदी अरब और यूएई ने पाक पीएम इमरान खान की नाराजगी औऱ अपील को ठेंगा दिखाते हुए भारत के जम्मू-कश्मीर में हो रहे एक निवेश सम्मेलन में शिरकत की है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 23 March 2022 5:11 PM IST
Saudi Arabia and UAE gave statement on Pakistan on Kashmir issue
X

सऊदी अरब और यूएई ने पाकिस्तान को दिया झटका। (Social Media) 

Kashmir Issue: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को लेकर दुनियाभर के मंचों से राग अलापने वाला पाकिस्तान (Pakistan) को एकबार फिर बड़ा झटका लगा है। दो अहम मुस्लिम देशों ने पाक पीएम इमरान खान (Pak PM Imran Khan) की नाराजगी औऱ अपील को ठेंगा दिखाते हुए भारत के जम्मू-कश्मीर में हो रहे एक निवेश सम्मेलन में शिरकत की है। सऊदी अरब (Saudi Arab) और यूएई (UAE) ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया है, जिसकी चर्चा पाकिस्तानी मीडिया खूब हो रही है। इस सम्मेलन में चीन (China) की सरपरस्ती वाले हांगकांग ने भी शिरकत की है।

ओआईसी में पाकिस्तान ने उठाया था कश्मीर मुद्दा

दरअसल ये अहम इसलिए है क्योंकि बीते दिनों ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में दुनियाभर के इस्लामिक राष्ट्र ओआईसी (OIC) के बैनर तले जमा हुए थे। इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Pak PM Imran Khan) ने जोर-शोर से कश्मीर का मुद्दा (Kashmir Issue) उठाया। उन्होंने अन्य मुस्लिम देशों को अपने साथ लाने के लिए फलस्तीन औऱ कश्मीर को एक ही तराजू में तोलते हुए एक साझा मोर्चा बनाने की वकालत की। उन्होंने भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की। ऐसे में उनके इस अपील के कुछ ही समय बाद इस्लामिक दुनिया के दो प्रभावी राष्ट्र सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के जम्मू कश्मीर में हुए निवेश सम्मेलन में शिरकत की है।

पाकिस्तानी मीडिया में हो रही खूब चर्चा

पाक पीएम इमरान खान (Pak PM Imran Khan) की कश्मीर मुद्दे को लेकर की गई अपील के बाद सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के ये कदम पाकिस्तानी मीडिया में छाया हुआ है। प्रमुख पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा कि इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक के बीच सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि कश्मीर में निवेश के लिए पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, कश्मीर में मंगलवार को शुरू हुआ निवेश सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा। यूएई और सऊदी अरब के विभिन्न कंपनियों के 30 प्रतिनिधि कश्मीर में निवेश की संभावनाओं को टटोलने आए हैं।

पाक को नहीं मिला अपेक्षित सहयोग

जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति के बाद से पाकिस्तान के लाख जतन करने के बावजूद इस्लामिक वर्ल्ड के दो अहम देश सऊदी अरब औऱ यूएई ने उसे इस मुद्दे पर समर्थन नहीं दिया है। बल्कि भारत से इन देशों के संबंध और प्रगाढ़ ही हुए हैं। इसे लेकर पाकिस्तान और सऊदी अरब के संबंधों के बीच खटास आ चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान को एकबार फिर इस मसले पर निराशा हाथ लगी है।

बता दें कि भारत सरकार (Indian Government) जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने के बाद से लगातार उसे निवेश के आकर्षक स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद में जुटी हुई है। निवेश सम्मेलन का आयोजन इसी कवायद का हिस्सा है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने निवेश के उद्देश्य से दो हजार एकड़ जमीन आवंटित किए हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story