TRENDING TAGS :
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन को मार गिराने के लिये पुतिन मांगी अजरबैजान से माफी, 38 लोगों की हुई थी मौत
Kazakhstan Plane Crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे के लिए माफी मांगी है। पुतिन ने कहा कि 25 दिसंबर को हुआ यह हादसा दरअसल एक बड़ा दुर्भाग्य था।
Kazakhstan Plane Crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे के लिए माफी मांगी है। पुतिन ने कहा कि 25 दिसंबर को हुआ यह हादसा दरअसल एक बड़ा दुर्भाग्य था। उनका दावा है कि रूसी एयर डिफेंस यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब दे रहा था, लेकिन अफसोस की बात है कि गलती से अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान उस हमले की चपेट में आ गया।
इस हादसे में 38 यात्रियों की जान चली गई थी और यह घटना कजाकिस्तान में घटी थी। पुतिन ने शनिवार को अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से फोन पर बात की और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए गहरी माफी मांगी। क्रेमलिन ने इसे रूसी एयर स्पेस में एक "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" करार दिया है।
क्रेमलिन ने जारी किया बयान
क्रैश के बाद हुई प्रारंभिक जांच में ये सामने आया था कि रूसी की एयर फोर्स ने गलती से इस प्लेन को मार गिराया था। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई दुखद घटना के लिए माफी मांगी और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और ईमानदार संवेदना व्यक्त की
क्रेमलिन ने बयान जारी करते हुये कहा कि, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई दुखद घटना के लिए माफ़ी मांगी और एक बार फिर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और ईमानदार संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। क्रेमलिन ने आगे कहा, उस समय रूस की धरती पर यूक्रेन के ड्रोन द्वारा हमला किया जा रहा था, और रूसी एयर डिफेंस ने इन हमलों को विफल कर दिया। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन के अनुरोध पर कॉल किया गया था।
रूस ने कही थी पक्षी पक्षी टकराने की बात
इस हादसे के बाद, अजरबैजान एयरलाइंस ने रूस के कुछ हवाई अड्डों से अपनी उड़ानें निलंबित कर दी थीं। रूस की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने अपनी प्रारंभिक जांच में दावा किया कि विमान की आपात स्थिति बर्ड स्ट्राइक (पक्षी के टकराने) के कारण उत्पन्न हुई थी, लेकिन इस दावे पर विशेषज्ञों ने संदेह व्यक्त किया था।