×

Hafiz Saeed Son Missing: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के बेटे का अपहरण, ISI की उड़ी नींद, किस पर शक?

Hafiz Saeed Son Missing: पाकिस्तान के पेशावर में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के बेटे का अपहरण का मामला सामने आया है। कुछ कार सवारों पर कमालुद्दीन के किडनैपिंग का आरोप है।

aman
Report aman
Published on: 28 Sept 2023 4:15 PM IST
Hafiz Saeed Son Missing
X

Hafiz Saeed (Social Media)

Hafiz Saeed Son Missing: भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) का बेटा गायब हो गया है। सोशल मीडिया पर कई विदेशी मीडिया संस्थानों के ट्विटर हैंडल पर ये दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद (Hafiz Saeed Son Kamaluddin Saeed) 26 सितंबर की शाम से लापता है। हालांकि, अभी तक इस खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस खबर के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency ISI) आईएसआई में हड़कंप मचा है। हाफिज के बेटे कमालुद्दीन सईद की तलाशी (Kamaluddin Saeed Search Operation) के लिए जमीन-आसमान एक किए हैं। दावा किया गया है कि, आईएसआई में भी हड़कंप मचा है। साथ ही, आतंकी भी उसकी तलाश में जुटे हैं।

ISI को भनक तक नहीं लगी

पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी करीब 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन कमालुद्दीन का कुछ पता नहीं चल पाया है। इसी तरह, 'टाइम्स अल्जेब्रा' नाम के एक ट्विटर हैंडल ने दावा किया है कि, अज्ञात लोग कमालुद्दीन को लेकर गए हैं। उसका सुराग हाथ नहीं लगा है। एक अन्य एक्स हैंडल पर कहा गया है कि, कमालुद्दीन सईद को शाम के समय अगवा किया गया। उसे पेशावर (Peshawar) से कुछ लोग अपने साथ लेकर गए। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि आईएसआई को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी।

हाफिज के बेटे को मार तो नहीं दिया गया !

पाक एजेंसी आईएसआई को ये भी डर है कि, जिस तरह भारत के कई भगोड़े आतंकी मारे जा चुके हैं। चाहे वो कनाडा हो ब्रिटेन या फिर पाकिस्तान। इन देशों में भारत विरोधी तत्वों को जिस तरह मौत के घाट उतारा गया है, उससे हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन के मारे जाने तक की आशंका है। गौरतलब है कि, कुछ समय पहले हाफिज सईद के घर के बाहर विस्फोट भी हुआ था। तब दावा किया था कि ये धमाका हाफिज को मारने के लिए किया गया था लेकिन, अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि कमालुद्दीन सईद का अपहरण किसने किया है।

शक की सुई किस ओर?

हालांकि, शक की सुई भारत की तरफ भी है। खुलकर भले ही कोई कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन आईएसआई को भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ की तरफ शक है। लेकिन, बिना सबूत के उंगली उठायी नहीं जा सकती। गौरतलब है कि, हाल ही में पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थकों को मौत के घाट उतारा गया है। तब भी शक की सुई भारत की ओर ही गई थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story