TRENDING TAGS :
किलाउआ ज्वालामुखी : हवाई में नाव पर लावे का बड़ा टुकड़ा गिरा, 23 घायल
होनोलूलू : हवाई में यात्री नाव पर लावा का एक बड़ा टुकड़ा गिरने से नाव पर सवार लगभग 23 लोग घायल हो गए। 'सीएनएन' ने हवाई काउंटी के दमकल विभाग के हवाले से बताया कि सोमवार को नौका की छत पर चट्टान का एक पिघला हुआ टुकड़ा आकर गिर गया, जिस वजह से नौका को वेलौया हार्बर की ओर ले जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें .....ग्वाटेमाला ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या 114 पहुंची
इस घटना में 20 वर्षीया एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और उसकी जांघ की हड्डी टूट गई है।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कहां और कब हुई। किलाउआ ज्वालामुखी से निकल रहे लावा से हार्बर की दूरी लगभग एक घंटा है।
किलाउआ ज्वालामुखी में मई के शुरुआत में विस्फोट हुआ था और इसका लावा बिग आइलैंड के आवासीय क्षेत्रों तक पहुंच गया था।
--आईएएनएस
Next Story