TRENDING TAGS :
लई चिंग-ते ताइवान के नए PM, प्रेसिडेंट सई इंग-वेन ने की घोषणा
ताइवान की प्रेसिडेंट सई इंग-वेन ने मंगलवार को तैनान के मेयर लई चिंग-ते को देश का नया पीएम नियुक्त किए जाने की घोषणा की।
ताइपे : ताइवान की प्रेसिडेंट सई इंग-वेन ने मंगलवार को तैनान के मेयर लई चिंग-ते को देश का नया पीएम नियुक्त किए जाने की घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लई ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि लई लिन चुआन का स्थान लेंगे। चुआन ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था।
लिन ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया, जब लई की लोकप्रियता गिरकर 30 प्रतिशत हो गई है, जबकि मई 2016 में पदभार संभालते वक्त उनकी लोकप्रियता 70 प्रतिशत थी।
दक्षिणी शहर तैनान के एक चिकित्सक लई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की थी। उस समय उन्होंने नेशनल एसेंबली की एक सीट पर जीत हासिल की थी। उसके बाद वह 2001, 2004 और 2008 में संसद के लिए निर्वाचित हुए थे।
वह 2010 से तैनान के मेयर हैं। तैनात डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी का एक मजबूत गढ़ है।
--आईएएनएस
Next Story