×

नवाज के सांसद ने कहा- हाफिज कौन से अंडे देता है, जो उसे हमने पाल रखा है

By
Published on: 7 Oct 2016 12:43 PM IST
नवाज के सांसद ने कहा- हाफिज कौन से अंडे देता है, जो उसे हमने पाल रखा है
X

इस्लामाबादः आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के एक सांसद ने कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद कौन से अंडे देता है कि उसे हमने पाल रखा है। इसके खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए।

सांसद ने हाफिज पर कार्रवाई की मांग की

पाक की नेशनल असेंबली की विदेश मामलों की मीटिंग में शामिल पीएम नवाज की पार्टी के सांसद राणा मोहम्मद अफजल ने हाफिज सईद के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने हाफिज समेत सभी नॉन स्टेट एक्टर्स के खिलाफ सरकार से कार्वाई की मांग की। उन्होंने पाक विदेश नीति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाक की विदेश नीति ऐसी है कि हम आज तक हाफिज सईद को खत्म नहीं कर सके।

हाफिज को लेकर दुनिया में खराब हुई छवि

सांसद ने कहा कि हमें हाफिज सईद जैसी रूकावटों को खत्मकरने की जरूरत है क्योंकि भारत ने हाफिज को लेकर पूरी दुनिया में पाक की छवि को खराब कर दिया है। हम जब भी कश्मीर मुद्दे पर बात करते हैं तो वहां के अधिकारी कहते हैं कि हाफिज के कारण दोनों देशों के संबंध खराब हैं।

मुबंई हमले का है मास्टर माइंड

हाफिज मुबंई में हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड है। वह पाकिस्तान में अक्सर रैलियां करता है और भारत के खिलाफ बोलता रहता है।



Next Story