TRENDING TAGS :
काबुल में सांस्कृतिक केंद्र पर आत्मघाती हमला, दर्जनों लोगों की मौत
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमले में 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हमले में कई अन्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हमला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में शिया सांस्कृतिक और धार्मिक संगठन केंद्र पर हुआ है।
इस हमले की अब तक किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमले के पीछे उसका हाथ नहीं है।
बिल्डिंग से निकाली गयीं दर्जनों लाशें
हमले के बाद अफ़गानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, कि 'यह हमला तबायन सांस्कृतिक केंद्र पर हुआ है।' शिया संगठन की मीडिया शाखा अफ़गान प्रेस के प्रमुख ने समाचार संस्था बीबीसी को बताया, कि 'अब तक दर्जनों लाशें बिल्डिंग से निकाली जा चुकी हैं। अधिकारियों ने दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया है। हमला जिस जगह हुआ है, वहां कुछ छात्र मीडिया ग्रुप के सदस्यों के साथ एक चर्चा में हिस्सा ले रहे थे।