×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

काबुल में सांस्कृतिक केंद्र पर आत्मघाती हमला, दर्जनों लोगों की मौत

aman
By aman
Published on: 28 Dec 2017 2:31 PM IST
काबुल में सांस्कृतिक केंद्र पर आत्मघाती हमला, दर्जनों लोगों की मौत
X
काबुल में आत्मघाती हमला, बिल्डिंग से निकाली गईं दर्जनों लाशें

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमले में 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हमले में कई अन्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हमला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में शिया सांस्कृतिक और धार्मिक संगठन केंद्र पर हुआ है।

इस हमले की अब तक किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमले के पीछे उसका हाथ नहीं है।

बिल्डिंग से निकाली गयीं दर्जनों लाशें

हमले के बाद अफ़गानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, कि 'यह हमला तबायन सांस्कृतिक केंद्र पर हुआ है।' शिया संगठन की मीडिया शाखा अफ़गान प्रेस के प्रमुख ने समाचार संस्था बीबीसी को बताया, कि 'अब तक दर्जनों लाशें बिल्डिंग से निकाली जा चुकी हैं। अधिकारियों ने दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया है। हमला जिस जगह हुआ है, वहां कुछ छात्र मीडिया ग्रुप के सदस्यों के साथ एक चर्चा में हिस्सा ले रहे थे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story