×

Pakistan Pollution: पाकिस्तान में प्रदूषण ने मचाया हाहाकार, इन दो शहरों में लगा लॉकडाउन

Pakistan Pollution: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों में लाहौर और मुल्तान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) स्तर अपने चरम पर पहुंच गया है। वहां हर तरफ प्रदूषण के चलते धुंध छायी हुई है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 18 Nov 2024 5:51 PM IST
pakistan pollution
X

पाकिस्तान में प्रदूषण के चलते मुल्तान-लाहौर में लगा लॉकडाउन (सोशल मीडिया)

Pakistan Pollution: वायु प्रदूषण ने न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत को ही अपने चपेट में नहीं ले रखा है। बल्कि पड़ोसी देष पाकिस्तान में तो प्रदूषण के चलते हाहाकार मचा हुआ है। भारत के दिल्ली-एनसीआर में जहां बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है।

वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों में लाहौर और मुल्तान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) स्तर अपने चरम पर पहुंच गया है। वहां हर तरफ प्रदूषण के चलते धुंध छायी हुई है। प्रदूषण के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां मुल्तान शहर में एक्यूआई स्तर दो हजार के पार पहुंच गया है। वहीं लाहौर में एक्यूआई स्तर 1100 की खतरनाक सीमा को पार कर गया है।

पाकिस्तान के पंजाब सरकार ने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते मुल्तान और लाहौर शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के लाहौर शहर को दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर घोषित किया गया है। पंजाब की वरिष्ठ प्रांतीय मंत्री मरियम औरंगजेब ने वायु प्रदूषण और स्मॉग की तुलना कोविड 19 से की है।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण और धुंध के चलते पाकिस्तान के दो शहरों में रहने वाले लोगों के सार्वजनिक स्वास्थ्य पर संकट आ चुका है। लोगों को श्वांस संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। दोनों शहरों में लॉकडाउन लगाने के साथ ही पंजाब सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी विद्यालयों को 24 नवंबर तक बंद कर दिया है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बीते एक सप्ताह में छह लाख से ज्यादा लोग वायु प्रदूषण जनित बीमारियों की चपेट में आये हैं। वहीं 65 हजार से अधिक लोग अस्तपालों में भर्ती हैं। वायु प्रदूषण और धुंध के चलते लोगों के बीमार पड़ने के चलते सरकार ने पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्ट्यिं को भी रद्द कर दिया है। यहीं नहीं ओपीडी का समय भी बढ़ा दिया है। अस्पतालों में इस समय ओपीडी रात आठ बजे तक चल रही हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story