TRENDING TAGS :
पाकिस्तान : महेश मलानी बने संसदीय चुनाव जीतने वाले पहले हिंदू
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में जहां कई दिग्गज अपनी सीट और इज्जत नहीं बचा सके। वहीं महेश कुमार मलानी संसदीय चुनाव जीतने वाले पहले हिंदू बन गए हैं। मलानी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की ओर से NA-222 सीट से खड़े हुए थे। ये सीट सिंध में आने वाली सामान्य सीट है।
मलानी हिंदू ब्राह्मण नेता हैं। मलानी के विरुद्ध चुनावी मैदान में आतंकी हाफिज सईद की पार्टी अल्लाहु अकबर तहरीक, तहरीक-ए-लब्बैक के दबंग उम्मीदवार थे।
मलानी इससे पहले 2013 के चुनावों में सिंध की PS-61 विधानसभा सीट भी जीत चुके हैं। महेश वर्ष 2003 से 2008 तक पीपीपी की आरक्षित सीट से सांसद रहे हैं।
55 साल के इस अल्पसंख्यक नेता को कुल 37 हजार 245 वोट मिले।
Next Story