×

Canada Plane Crash: टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त पलटा विमान, 80 लोग थे सवार

Canada Plane Crash: कनाडा के टोरोंटो में लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 18 Feb 2025 8:12 AM IST (Updated on: 18 Feb 2025 8:36 AM IST)
Canada Plane Crash: टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त पलटा विमान, 80 लोग थे सवार
X

Canada Plane Crash: कनाडा के टोरोंटो में बड़ा विमान हादसा हो गया है। वहां पर लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान लैंडिंग के लिए जमीन पर उतरा तो बर्फीली जमीन होने की वजह से विमान पलट गया। विमान में उस समय 80 लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बाकी में से सात लोग को हल्की चोटें आई हैं।

यह विमान हादसा कनाडा के पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ है। हादसे की वजह फिलहाल यही सामने आई है कि लैंडिंग के वक्त बर्फीली जमीन होने के कारण विमान पलट गया।

कई लोगों की हालत गंभीर

इस विमान हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं जबकि कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से एयरपोर्ट ने पुष्टि की है कि मिनियापोलिस से डेल्टा की उड़ान के साथ एक "घटना" हुई और 76 यात्री और चार चालक दल के सदस्य घायल हैं।

इस पूरी घटना पर पुलिस का कहना है कि 19 लोग इस हादसे में घायल है जबकि एक की हालत बेहद गंभीर है। बाकी लोगों को हल्की चोटें आई हैं। मिनियापोलिस से आ रही इस फ्लाइट में से सभी यात्रियों को और चालक को सुरक्षित निकाल लिए गया है। एक विदेशी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक़ विमान के पलटने और आग लगने के कारणों सहित दुर्घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है।

एयरपोर्ट की तरफ से क्या कहा गया

क्रैश लैंडिंग के बाद, टोरोंटा पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा कि घटना के तुरंत बाद आपातकालीन टीमें बचाव अभियान में जुट गई हैं। एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एयरलाइन ने लिखा है कि टोरंटो पियरसन को मिनियापोलिस से आने वाले डेल्टा एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग के दौरान हुई घटना की जानकारी है। आपातकालीन टीमें प्रतिक्रिया दे रही हैं। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story