TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Iran Terror Attack : ईरान में पुलिस काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 10 सैनिक मारे गए

Iran Terror Attack : ईरान के सीस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के तफ्तान में गोलीबारी की घटना सामने आई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Oct 2024 6:13 PM IST (Updated on: 26 Oct 2024 9:50 PM IST)
Iran Terror Attack : ईरान में पुलिस काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 10 सैनिक मारे गए
X

Iran Terror Attack : ईरान के सीस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के तफ्तान में पुलिस काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हो गया है। बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने पुलिस काफिले पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान ईरान के दस सैनिक मारे गए हैं। हालांकि इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

न्यूज एजेंसी IRNA के मुताबिक, सिस्तान-बलूचिस्तान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर है, यहां गश्त के दौरान पुलिस के वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस दौरान गोलीबारी में 10 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हमला घात लगाकर किया गया है। वही, आंतरिक मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण कई पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।

पहले भी हो चुका हमला

यह हमला हाल के महीनों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है। इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में प्रांत में दो अलग-अलग हमलों में पुलिस अधिकारियों सहित कम से कम छह लोग मारे गए थे। पाकिस्तान स्थित सुन्नी जिहादी समूह जैश अल-अदल ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

कई बार हो चुकी झड़प

बता दें कि सिस्तान-बलूचिस्तान में बलूच अल्पसंख्यकों की संख्या ज्यादा है। यह ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फैला समूह है, जो देश की मुख्य रूप से शिया आबादी के विपरीत सुन्नी इस्लाम का पालन करता है। प्रांत में ईरानी सुरक्षा बलों और बलूच अल्पसंख्यक, कट्टरपंथी सुन्नी समूहों और ड्रग तस्करों के विद्रोहियों के बीच बार-बार झड़पें होती रहती हैं।

इजरायल ने भी किया हमला

बता दें कि इससे इजरायल ने शनिवार की सुबह ईरान के 20 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की है, इसके लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेट उतारे थे। इजरायल ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस' नाम दिया है, जिसका मतलब पछतावे के दिन होता है। बता दें कि इजरायल ने यह हमला ईरान के मिसाइल अटैक के 25 दिन बाद किया है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story