
लखनऊ: फेसबुक ने यूजर की निजता भंग करने वाला व्हाट्सएप बग ढूंढने पर एक मणिपुरी युवक को सम्मानित किया है। 22 वर्षीय जोनेल सौगैजम को कंपनी ने 5,000 डॉलर यानी करीब साढ़े तीन लाख रुपये का इनाम दिया है। साथ ही उसे ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम’ में स्थान दिया है।
ये भी पढ़ें…
इस साल हॉल ऑफ फेम की 94 लोगों की सूची में सौगैजम को 16वां पायदान मिला है। सौगैजम पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। इस बग के कारण व्हाट्सएप ऑडियो कॉल यूजर ( रिसीवर) की इजाजत के बिना वीडियो कॉल में तब्दील हो रहा था।
बग खोजने के बाद मणिपुरी युवक ने मार्च में फेसबुक को अपनी रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर फेसबुक सिक्योरिटी टीम ने इस खामी को सुलझाया।
ये भी पढ़ें…हिंसा पर लगाम कसने के लिए फेसबुक ने लाइव स्ट्रीमिंग को किया कड़ा
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App