×

UKRAINE: गैर-लाइसेंसी वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, 17 जिंदा जले

Newstrack
Published on: 30 May 2016 11:26 AM IST
UKRAINE: गैर-लाइसेंसी वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, 17 जिंदा जले
X

कीवः यूक्रेन की राजधानी कीव में एक गैर-लाइसेंसी वृद्धाश्रम में रविवार को सुबह आग लगने से 17 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस आग से लितोस्की गांव स्थित वृद्धाश्रम की दो मंजिला इमारत पूरी तरह जल गई है। आपात सेवा प्रमुख मिकोला चेचोतकिन ने बताया कि घटनास्थल से 17 शव बरामद किए गए हैं।

आपात सेवा प्रमुख मिकोला चेचोतकिन ने क्‍या कहा

-उन्होंने बताया कि आग एक निजी मालिकाना हक वाले मकान में लगी।

-भवन में मौजूदा नियामकों का पालन नहीं किया गया था।

-राष्ट्रीय टीवी के अनुसार, पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है।

-शुरुआती जानकारी के आधार पर आपात सेवा ने कहा कि सुबह जब आग लगी तो 35 लोग इस वृद्धाश्रम में थे।

-18 लोगों को बचा लिया गया और इनमें से पांच को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

-राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको और प्रधानमंत्री वोलोदीमिर ग्रास्मैन ने घटना पर शोक जताया है

-प्रधानमंत्री ने जांच के लिए विशेष आयोग का गठन किया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story