×

किर्गिस्तानः चीन एम्बेसी के पास ब्लास्ट, कई के मारे जाने की खबर

By
Published on: 30 Aug 2016 11:30 AM IST
किर्गिस्तानः चीन एम्बेसी के पास ब्लास्ट, कई के मारे जाने की खबर
X

बिश्केकः किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में चाइनीज एम्बेसी (दूतावास) के पास धमाका हुआ है। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। किर्गिस्तान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस फिलहाल इसमें एक शख्स की मौत की बात कही है।

यह भी पढ़ें... काबुल में अमेरिकी विश्वविद्यालय पर आतंकी हमला, छात्रों समेत 12 की मौत

लोकल मीडिया के अनुसार चाइनीज और यूएस एम्बेसी के पास ये धमाका हुआ है। सोशल मीडिया से आ रही फोटोज में घटनास्‍थल में धुआं उठता दिख रहा है।



Next Story