×

IRAQ: बगदाद के बाजार में कार में हुआ विस्‍फोट, 64 की मौत, 87 घायल

Newstrack
Published on: 11 May 2016 4:46 PM IST
IRAQ: बगदाद के बाजार में कार में हुआ विस्‍फोट, 64 की मौत, 87 घायल
X

बगदादः इराक की राजधानी बगदाद में एक व्यस्त बाजार में बुधवार को हुए कार बम विस्फोट में करीब 64 लोगों की मौत हो गई जबकि 87 अन्य घायल हो गए हैं।

यह भ्‍ाी पढ़ें... हाई वोल्‍टेज से LAPTOP में हुआ विस्‍फोट, TV पत्रकार की दर्दनाक मौत

क्‍या है पूरा मामला

-यह विस्फोट उस समय हुआ, जब एक कार सद्र शहर के शिया बहुल मशहूर भीड़ भरे बाजार में घुस गई।

-इस विस्फोट में कई दुकानें और कारें नष्ट हो गईं।

-साथ ही आसपास की दुकानों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।



Newstrack

Newstrack

Next Story