×

अमेरिका के मिशिगन में शूटआउट, हत्यारे समेत 3 लोगों ने गंवाई जान

Rishi
Published on: 11 July 2016 8:42 PM GMT
अमेरिका के मिशिगन में शूटआउट, हत्यारे समेत 3 लोगों ने गंवाई जान
X

डेट्रॉयटः अमेरिका के मिशिगन में सोमवार को एक अदालत में गोलीबारी की घटना हुई। खबर लिखे जाने तक गोलीबारी में तीन लोगों की मौत होने की खबर है। यहां एक शख्स घायल हुआ है। अमेरिका में इसके साथ ही एक महीने से कम वक्त में गोलीबारी की ये चौथी घटना है।

कहां हुई गोलीबारी?

-मिशिगन के बेरियन काउंटी अदालत में गोलीबारी हुई।

-बेरियन काउंटी पुलिस ने बताया कि मारे गए दो लोग अदालत के कर्मचारी हैं।

-पुलिस ने कार्रवाई करके हत्यारे को भी मार गिराया है।

-अदालत आया चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

प्रशासन ने क्या कहा?

-मिशिगन के गवर्नर रिक स्नाइडर ने बताया कि कोर्ट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।

-हत्यारे ने गोलीबारी क्यों की, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है।

-गवर्नर के मुताबिक पहली नजर में ये आतंक से जुड़ी घटना नहीं लग रही है।

एक महीने से कम वक्त में चौथी घटना

-मिशिगन में गोलीबारी को मिलाकर अमेरिका में एक महीने से कम वक्त में ऐसी चौथी घटना हुई है।

-जून में ओरलैंडो में आतंकी हमले में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी।

-जून में ही व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी के बाद पुलिस ने हमलावर को मार गिराया था।

-कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के छात्र ने प्रोफेसर की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story