×

VIDEO: मेक्सिको के पटाखा बाजार में विस्फोट, 29 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

By
Published on: 21 Dec 2016 4:18 AM GMT
VIDEO: मेक्सिको के पटाखा बाजार में विस्फोट, 29 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल
X

मेक्सिको: सैन पाबलिटो के पटाखा बाजार में मंगलवार (20 दिसंबर) देर रात सिलसिलेवार धमाके हुए। इसमें 29 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंच गए हैं।

मैक्सिकों के प्रेसिडेंट एनरिक पेना निएटो ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को अपनी संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

इस आग से एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और मेक्सिको सिटी में धुआं छा गया। विस्फोट के समय बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक थे जो ईयरएंड पर पारंपरिक जश्न मनाने के लिए पटाखे खरीद रहे थे।

आग लगने के बाद अफरा तफरी फैल गई। हालांकि मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। इससे पहले 2005 में भी आग लगने से बाजार को काफी नुकसान हुआ था और इसमें कई लोग घायल हो गए थे।

फेडरल पुलिस ने क्या कहा

बाजार मेक्सिको सिटी से 20 किलोमीटर दूर बाहरी इलाके में स्थित है। आपातकाल सेवा प्रमुख इसिद्रो सांचेज के मुताबिक बचाव कार्यकतार्ओं के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Next Story