×

सीरीया में आतंकी हमला, 22 स्कूली बच्चों समेत 28 की मौत 

By
Published on: 27 Oct 2016 10:39 AM IST
सीरीया में आतंकी हमला, 22 स्कूली बच्चों समेत 28 की मौत 
X

दमिश्क: उत्तरी सीरीया में आतंकी संगठन आईएसआईएस के खात्में के लिए हो रहे हवाई हमले में 28 की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सीरिया के इदलिब शहर में हुए हवाई हमले में करीबन 22 स्कूली बच्चों और 6 टीचरों समेत 28 की मौत हो गई है। बच्चे रोज की तरह अपने स्कूल में इकट्ठा हुए थे। तभी हवाई हमला हुआ और उन सबकी मौत हो गई।

चारों तरफ अफरातफरी और लाशों का ढेर

-हवाई हमला होने से स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह तबाह हो गई।

-गांव के लोग धमाके में घायल लोगों की जान बचाने में जुट गए।

-सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि रूस या सीरिया के युद्धक विमानों ने एक स्कूल परिसर समेत गांव में 6 हमले किए हैंं।

-संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत विताली चूरकिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस हमले में रूस शामिल नहीं था।

सीरिया के सरकारी टीवी चैनल पर जब इस हमले के बारे में जानकारी दी गई तो कहा गया था कि चरमपंथियों के ठिकानों पर हमले किए गए हैं।

- पिछले महीने ही इदलिब में हुई एक हवाई हमले में 58 लोगों की मौत हुुई थी।



Next Story