×

PHOTOS: बेटी मैक्स के साथ जुकरबर्ग ने कुछ ऐसे मनाया 32वां बर्थडे

Newstrack
Published on: 16 May 2016 10:25 AM IST
PHOTOS: बेटी मैक्स के साथ जुकरबर्ग ने कुछ ऐसे मनाया 32वां बर्थडे
X

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के 32वें बर्थडे पर कंपनी के हेड आॅफिस में एक विशेष मेहमान ने दस्तक दी। यह विशेष मेहमान कोई और नहीं बल्कि उनकी नन्हीं बेटी मैक्स थीं। जुकरबर्ग 32 साल के हो गए हैं और वे पिछले साल नवंबर में मैक्स के पिता बने थे।

यह भी पढ़ें... क्या कभी सोचा आपने क्यों जुकरबर्ग ने दिया फेसबुक को नीला रंग ?

जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर कंपनी के आॅफिस में अपने इस नन्हें मेहमान के आने की जानकारी दी उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए बेटी मैक्स साथ खींची गई एक फोटो भी शेयर की।



Newstrack

Newstrack

Next Story