×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Russia-Ukraine War: मास्टरकार्ड, वीजा का रूस में कामकाज सस्पेंड, यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के चलते लिया फैसला

Russia-Ukraine War: रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी मुल्कों ने रूस पर कई आर्थिक लगाए हैं। इसी कड़ी में रूस के वित्तीय प्रणाली को जबरदस्त झटका देते हुए वीजा और मास्टरकार्ड ने अपनी सेवाएं वहां निलंबित कर दी है।

Krishna Chaudhary
Published on: 6 March 2022 5:05 PM IST
Russia-Ukraine War: Mastercard, Visas operations suspended in Russia, decision taken due to military action on Ukraine
X

अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने रूस में किया काम बंद: Photo - Social Media

New Delhi: रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ जंग (russia ukraine war) छिड़ने के बाद उस पर प्रतिबंधों की बौछार (sanctions on russia) हो चुकी है। ये सिलसिला लगातार जारी है। अमेरिका समेत पश्चिमी मुल्कों के अलावा दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने भी उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एप्पल, सैमसंग एवं एडोब सरीखी कंपनियों की सूची में अब वीजा और मास्टरकार्ड (American company Mastercard) भी शामिल हो गई है। दोनों कंपनियों ने रूस में अपनी सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया है।

सैन्य रूप से काफी ताकतवर और दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हथियारों का जखीरा रखने वाले रूस से कोई भी विरोधी मुल्क मैदान-ए-जंग में टक्कर नहीं लेना चाहता। लिहाजा अमेरिका (America) समेत पश्चिमी मुल्कों ने उसके आर्थिक हितों पर चोट करना शुरू कर दिया है।

रूस को झुकाने की कवायद

अब तक कई आर्थिक प्रतिबंध रूस पर (economic sanctions on russia) लादे जा चुके हैं। इसी कड़ी में रूस के वित्तीय प्रणाली को जबरदस्त झटका देते हुए वीजा और मास्टरकार्ड ने अपनी सेवाएं वहां निलंबित कर दी है। पहले से ही आर्थिक प्रतिबंधों से त्रस्त रूसी जनता के लिए ये एक औऱ हिला देने वाली खबर है।

वीजा ने अपने सेवाएं बंद करने को लेकर दिया बयान

दिग्गज अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी वीजा ने रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमक चढ़ाई की निंदा करते हुए वहां अपनी सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया है। शनिवार को कंपनी की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि रूस में कंपनी अपनी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रही है। हालांकि पेंडिंग पड़े मामलों का निरटारा किया जाएगा और लेनदेन पूरा होने के बाद काम बंद हो जाएगा। रूस में जारी किए गए वीजा कार्ड से अब विदेश में लेन देन नहीं किया जा सकेगा।

कंपनी के सीईओ अल केली ने कहा कि हम यूक्रेन में रूस द्वारा किए गए अकारण आक्रमण और अस्वीकार्य घटनाओं के बाद अपना काम बंद करने के लिए मजबूर हैं। दुनियाभर की कई कंपनियों ने रूस पर वित्तीय दवाब लाने के लिए ऐसे कदम उठाए हैं। यह जंग दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए खतरा है।

मास्टरकार्ड का बयान

दिग्गज अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड (American company Mastercard) ने भी शनिवार को एक बयान जारी कर रूस में अपनी सभी सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए कार्ड अब उसके नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेंगे। इसके अलावा देश के बाहर जारी किया गया कोई भी कार्ड रूसी एटीएम या स्टोर पर काम नहीं करेगा।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story