TRENDING TAGS :
मेडिकल बुक में नहीं है कैटी की बीमारी का नाम, कैसे होगा उसका इलाज?
जयपुर: हमारे पास सब कुछ होते हुए भी हम बहुत दुखी रहते हैं। जीवन बोझ लगने लगता है। जीवन में सबसे बड़ी पूंजी हेल्थ को कहा गया है। हम इसकी कीमत तभी समझते हैं जब हम कभी बीमार पड़ते हैं। इस दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो न जाने कितनी तरह की बीमारियों से ग्रस्त हैं, लेकिन उन्होंने जीवन में कभी भी हिम्मत नहीं हारी।
आगे...
ऐसे ही एक शख्स के बारे में जानिए जो इसी दुनिया में है। जिसकी बीमारी का कोई इलाज नहीं है। फ्लोरिडा की 9 साल की कैटी रैनफ्रो ऐसी बीमारी से ग्रस्त है जो लाइलाज है।डॉक्टरों के मुताबिक जन्म से पहले उसमें मैगलेनोसिफिली के कुछ लक्षण दिखायी दिये , जो कि दिमाग के अधिक बढ़ाव से होने वाली समस्या है। डॉक्टर ने शुरूआती लक्षण को तो पहचाना, लेकिन कैटी की बीमारी उनकी मेडिकल हिस्ट्री में न देखी, न ही इसका कोई नाम तक दर्ज है।
आगे...
कैटी की मां एंजी रैनफ्रो ईश्वर से कैटी के स्वस्थ होने की प्रार्थना तो करती है, वहीं वो इस इंतजार में भी है कि कब डॉक्टर उनकी बेटी की समस्या का पूरी तरह से निदान कर उसके जीवन में खुशिया लाएंगे। दुनिया में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जो हमें ये एहसास दिलाते हैं कि ईश्वर ने ऐसे कई वरदान दिये हैं और इस पर उम्मीद करनी चाहिए की ईश्वरीय चमत्कार जरूर हो और डॉक्टर उसकी बीमारी का इलाज करने में कामयाब हो सकें और 9 साल की वह बच्ची भी जीवन की खुशियों से रुबरु हो सके।