×

फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने ब्रसेल्स में किया चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का दौरा

suman
Published on: 26 May 2017 10:06 AM IST
फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने  ब्रसेल्स में किया चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का दौरा
X

ब्रसेल्स: अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने ब्रसेल्स में बच्चों के अस्पताल का दौरा किया। वह फिलहाल, पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बेल्जियम के दौरे पर हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मेलानिया ने गुरुवार को ब्रसेल्स में क्वीन फाबियोला यूनिवर्सिटी अस्पताल का दौरा किया जहां उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों का हालचाल पूछा, उनके साथ कागज के फूल बनाए और उन्हें किताबें भेंट कीं।

आगे...

मेलानिया अन्य देशों की प्रथम महिलाओं के साथ मागरीट संग्रहालय का दौरा भी करेंगी और उसके बाद लग्जरी लेदर दुकान पर जाएंगी। वह शाम को बेल्जियम की महारानी मैथिलटे की मेजबानी में शाही भोज में भी शिरकत करेंगी।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story