TRENDING TAGS :
Mexico 13 Kids Death: मेक्सिको में 13 बच्चों की हुई मौत, जानें क्या है वजह
Mexico 13 Kids Death: मैक्सिकों में 14 साल से कम उम्र के 13 बच्चों के मौत का मामला सामने आया है।
Mexico 13 Kids Death: मैक्सिको में 13 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। सब की उम्र 14 साल से कम की बताई जा रही है। बता दें कि अभी छह बच्चों की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है। जिनका इलाज भी जारी है। सब के मौत की जो वजह सामने आई है उसके मुताबक अधिकारीयों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि गुरूवार को दूषित IV फीडिंग बैग इस्तेमाल करने बच्चो की मौत हुई है। इससे पहले भी मेक्सिको में दूषित मेडिकल सामान इस्तेमाल करने की वजह से लोगों की मौत हुई है। इन सभी बच्चों की मौत अस्पताल में ही हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने उठया बड़ा कदम
भविष्य में फिर से ऐसी घटनाये न हो सके इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने देश भर के डॉक्टरों को प्रोडक्टोस हॉस्पिटलारियोस एस.ए. डी. सी.वी. कंपनी के बनाए गए आईवी पोषण बैग का इस्तेमाल न करने का आदेश दिया, हालांकि, किस वजह से बच्चे संक्रमित हुए इस के सटीक सोर्स की अभी भी जांच चल रही है। बता दें कि अब तक सभी मामलों में क्लेबसिएला ऑक्सीटोका, एक मल्टीड्रग-प्रतिरोधी बैक्टीरिया के रूप में यह सामने आया। यह बैक्टीरिया पहली बार नवंबर में मेक्सिको सिटी के बाहरी इलाके में मेक्सिको राज्य के तीन सरकारी अस्पतालों और एक प्राइवेट अस्पताल में पता चला था।
जिसके बाद विभाग ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बच्चों की मौत बल्डस्ट्रम इंफेक्शन से हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 20 मे से एक केस में बैक्टीरिया को खारिज कर दिया गया है। चार केस में बैक्टीरिया होने का संदेह हुआ है जबकि 15 केस में बैक्टीरिया होने की पुष्टि की गई है। कुल 19 मरीजों में से 13 मरीजों की मौत हुई और वहीं 6 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मैक्सिकों में हालाकिं ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।