×

मेक्सिको सीमा पर दीवार, डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में आया है फैसला

Rishi
Published on: 28 Feb 2018 5:20 PM IST
मेक्सिको सीमा पर दीवार, डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में आया है फैसला
X

वाशिंगटन : मेक्सिको मूल के अमेरिकी न्यायाधीश गोंजैलो कुरियल ने अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दीवार बनाने के खिलाफ दायर एक याचिका में ट्रंप प्रशासन के पक्ष में फैसला दिया है। कभी डोनाल्ड ट्रंप ने कुरियल की आलोचना उनके मेक्सिको मूल के होने को लेकर की थी।

हिल पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, कुरियल ने गृह सुरक्षा विभाग की ओर से दीवार के लिए मंजूर किए गए पर्यावरण नियमों में छूट को कानूनी तौर पर दी गई चुनौती के खिलाफ आदेश दिया।

कुरियल के इस फैसले का अर्थ यह है कि ट्रंप प्रशासन को सीमा पर दीवार बनाने की दिशा में पर्यावरण विनियमनों में छूट मिलती रहेगी।

ट्रंप ने 2016 में अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान इंडियाना में पैदा हुए कुरियल पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि मेक्सिन विरासत होने के कारण न्यायाधीश उनके प्रति पूर्वाग्रही हो सकते हैं। कुरियल उस समय ट्रंप विश्वविद्यालय की तथाकथित संलिप्तता वाले धोखाधड़ी के एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। आखिरकार मामले का निपटारा 2.5 करोड़ डॉलर देकर न्यायालय के बाहर करवाया गया था।

ये भी देखें : अब सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के दामाद रह गए जेयर्ड कुश्नर, राष्ट्रपति के नहीं

कुरियल ने अपने फैसले में लिखा है कि उनको प्रशासन की ओर से छूट का उपयोग करने को लेकर कोई गंभीर संवैधानिक संदेह नहीं है।

उन्होंने कहा कि अदालत इस बात पर विचार नहीं कर सकती कि सीमा पर दीवार बनाने का फैसला राजनीतिक रूप से सही या तर्कसंगत है।

कैलिफोर्निया स्टेट की ओर से दाखिल इस मुकदमे में कहा गया कि विभाग ने अनुचित ढंग से राष्ट्रीय पर्यावरण नीति कानून और अन्य प्रवासन व पर्यावरण नियमों से छूट लेते हुए दीवार निर्माण कार्य को तेज किया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story