TRENDING TAGS :
टेमर भ्रष्टाचार जांच रद्द करने की गुहार लगाएंगे, नहीं देंगे राष्ट्रपति पद से इस्तीफा
ब्रासीलिया: ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने कहा है कि वह सर्वोच्च न्यायालय से उनके खिलाफ शुरू की गई संदिग्ध भ्रष्टाचार मामले की जांच को रद्द करने की गुहार लगाएंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, राष्ट्रपति टेमर ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि वह देश के राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे।
उन्होंने वैश्विक मीटपैकिंग कंपनी जेबीएस के मालिक जोसले बटिस्टा द्वारा जारी की गई रिकॉर्डिग टेप की वैधता पर भी सवाल उठाए।
सार्वजनिक अभियोजक कार्यालय के मुताबिक, इस टेप में टेमर को जेबीएस चेयरमैन से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें ब्राजील के निचले सदन के पूर्व स्पीकर एडुवाडरे कुन्हा को पैसे देते रहने चाहिए। एडुवाडरे फिलहाल जेल में हैं।
मीडिया में जारी की गई ऑडियो में बटिस्टा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मदद करती रहेगी।
इन ऑडियो टेप के जारी होने का बाद देश में सत्तारूढ़ गठबंधन से ही उनके इस्तीफे की मांग उठने लगी।
सौजन्य: आईएएनएस