×

हैकर्स ने लीक किया मिशेल ओबामा का पासपोर्ट डिटेल, रूस का हाथ होने का शक

By
Published on: 23 Sep 2016 9:06 PM GMT
हैकर्स ने लीक किया मिशेल ओबामा का पासपोर्ट डिटेल, रूस का हाथ होने का शक
X

वॉशिंगटनः डीसी लीक्स नाम की वेबसाइट ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के पासपोर्ट डिटेल जारी किए हैं। वेबसाइट के मुताबिक हैकर्स ने मिशेल के पासपोर्ट डिटेल चुराए हैं। दुनिया के सबसे ताकतवर देश की प्रथम महिला के पासपोर्ट डिटेल लीक होने पर अमेरिकी जांच एजेंसियां गंभीर हैं। इस मामले में रूस का हाथ होने का शक जताया जा रहा है।

अमेरिकी सरकार गंभीर

मिशेल ओबामा के पासपोर्ट की जानकारियां लीक होने को अमेरिकी सरकार ने गंभीरता से लिया है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा प्रशासन इस मामले में गंभीर है। वहीं, अमेरिकी न्याय विभाग की मंत्री लॉरेटो लिंच ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी और व्हाइट हाउस के एक कर्मचारी इयान मेलल के ई-मेल लीक होने के मामले पर वह नजर रखे हुई हैं।

पहले भी दस्तावेज लीक किए थे

वेबसाइट डीसी लीक्स पहले भी अमेरिकी विदेश मंत्री रहे कॉलिन पावेल के निजी ई-मेल लीक कर चुका है। कई अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि मिशेल का पासपोर्ट डिटेल लीक होना रूस की कोशिश का हिस्सा है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को याहू ने कहा था कि हैकर्स ने साल 2014 में उसके 50 करोड़ ग्राहकों के खाते हैक किए थे।

Next Story