×

किताब के बंद पन्नों में छुपी लॉटरी ने बनाया करोड़पति

निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक को पिछले ही सप्ताहांत पर पता चला कि उनके पास पांच अप्रैल, 2018 की एक लॉटरी टिकट पड़ी है जिसपर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला है।

Roshni Khan
Published on: 4 April 2019 8:36 AM GMT
किताब के बंद पन्नों में छुपी लॉटरी ने बनाया करोड़पति
X

मॉंट्रियल: कनाडा में एक जोड़े ने किताब के पन्नों में महीनों से गुम पड़ी लॉटरी की टिकट से 10 लाख कनाडाई डॉलर जीता है। लोटो-क्यूबेक संगठन ने बुधवार को इस जोड़े के 7.5 लाख अमेरिकी डॉलर जीतने की घोषणा की।

ये भी देखें:मोदी के कारण बीएसएनएल और एमटीएनएल बन्द होने की कगार पर : कांग्रेस

निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक को पिछले ही सप्ताहांत पर पता चला कि उनके पास पांच अप्रैल, 2018 की एक लॉटरी टिकट पड़ी है जिसपर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला है।

पेडनॉल्ट अपने पोते के होमवर्क में उसकी मदद कर रही थीं। उसी दौरान उन्हें यह लॉटरी टिकट मिली। दंपति ने यह टिकट 2018 के वैलेंटाइंस डे पर खरीदी थी।

पेडनॉल्ट का कहना है कि अगर मेरे पोते ने होमवर्क में मदद नहीं मांगी होती तो मुझे यह लॉटरी टिकट कभी नहीं मिलती।

ये भी देखें:निषाद पार्टी के नेता और गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में हुए शामिल

लॉटरी के मामले में पेडनॉल्ट डबल लकी रहीं क्योंकि एक तो उनकी टिकट पर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला और दूसरा, वैधता खत्म होने से कुछ ही दिन पहले उन्हें यह टिकट वापस मिला।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story