×

Pakistan: पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी, नाबालिक हिन्दू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर कराई शादी

Pakistan: पाकिस्तान में एक नाबालिक हिन्दू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन (Forced conversion of Hindu girl) कराकर उसकी शादी कर दी गई।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shashi kant gautam
Published on: 23 March 2022 4:40 PM IST
Pakistan: Atrocities on Hindu minorities continue in Pakistan, minor Hindu girl was forcibly converted and married
X

पाकिस्तान में हिन्दू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन: Photo - Social Media

New Delhi: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों हिंदुओं (Hindu minorities in Pakistan) पर हिंसा और अत्याचार के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही हालिया मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिक हिन्दू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन (Forced conversion of Hindu girl) कराकर उसकी शादी कर दी गई। यह मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh Province) का है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं की संख्या अधिक है, जिसके चलते आए दिन सिंध के हिंदुओं पर अत्याचार और जबरन धर्म परिवर्तन (Forced conversion) के तमाम मामले सामने आते रहते हैं।

पाकिस्तान (Pakistan) में धार्मिक चारमपंथियों द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार का यह कोई पहला मामला नहीं है। पाकिस्तान से आए दिन तमाम ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। हिन्दू नाबालिक लड़की की धर्म परिवर्तन के बाद हुई इस शादी से जुड़ी कई आधिकारिक दस्तावेज भी सामने आए हैं, जिसके चलते इस शादी की पुष्टि हुई है। हिन्दू लड़की का नाम अनीता मेघवार बताया जा रहा है तथा उसके साथ शादी करने वाले शख्स का नाम सिकंदर जारवार है। पाकिस्तान से प्रदर्शित सरकारी रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2013 और 2019 के बीच हिन्दू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण की करीब 156 घटनाएं सामने आई हैं।

Photo - Social Media

बीते दिन सिंध में हुई थी हिन्दू लड़की की हत्या (Hindu girl murder)

बीते दिन भी पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से भयावह घटना सामने आई थी जिसमें हिन्दू लड़की को कुछ अज्ञात चरमपंथियों द्वारा अगवा करने के बाद अपने मकसद में कामयाब ना होने चलते उसे गोलियों से भून दिया था। कुछ अज्ञात लोगों ने महिला के अपहरण का प्रयास किया लेकिन वह इसमें असफल रहे, जिसके बाद उन्होनें सिंध प्रांत के सुक्कुर कस्बे के रोही इलाके में 18 वर्षीय पूजा ओड नामक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी।

Photo - Social Media

सिंध प्रांत में हिंदुओं की संख्या अधिक

आपको बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय हैं। पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं, जिसमें पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में रहती है। सिंध क्षेत्र से ही अक्सर चरमपंथी समूहों द्वारा हिन्दू अल्पसंख्यकों पर उत्पीड़न की खबर आती रहती है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story