TRENDING TAGS :
स्लोवाकिया के विदेश मंत्री होंगे यूएन महासभा के अगले अध्यक्ष, थॉमसन की लेंगे जगह
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्लोवाकिया के विदेश मंत्री मीरोस्लाव लाजकैक (Miroslav Lajcak) को अपने अगले अध्यक्ष के तौर पर चुन लिया है।
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्लोवाकिया के विदेश मंत्री मीरोस्लाव लाजकैक (Miroslav Lajcak) को अपने अगले अध्यक्ष के तौर पर चुन लिया है। लाजकैक फिजी के पीटर थॉमसन का स्थान लेंगे। लाजकैक 193 सदस्य वाली यूएन महासभा के 12 सितंबर से शुरू हो रहे 72वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे। 54 साल के लाजकैक ने पिछले साल यूएन महासचिव का चुनाव भी लड़ा था।
अपने निर्वाचन के बाद स्लोवाकिया के विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्री ने ट्वीट कर संयुक्त राष्ट्र महासभा को धन्यवाद दिया और दुनिया को रहने के लिहाज से बेहतर बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता प्रकट की। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेस ने लैजकक को संयुक्त राष्ट्र महासभा का अगला अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है।
Next Story