×

मोदी के दोस्त डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें वीडियो

वहीं दिवाली के शुभ अवसर पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दिवाली सेलिब्रशन की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं। वहीं देश के सभी सेलिब्रिटी ने दीवाली के मौके पर खूब मस्ती की।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Oct 2019 11:57 AM IST
मोदी के दोस्त डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें वीडियो
X

नई दिल्ली: दीपों के पर्व दिवाली का त्योहार सिर्फ देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धूमधाम से मनाया गया। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दिवाली मनाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया संग व्हाइट हाउस में दीप प्रज्ज्वलित किए और साथ ही लोगों को शुभकामनाएं भी दीं।

ट्रंप ने कहा, "हम दीप प्रज्ज्वलित कर अपने रिश्ते और संस्कृति और मजबूत होने की कामना करते हैं। ये दिवाली सभी के लिए उम्मीद लेकर आए और मैं सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने भी आज मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि रोशनी के इस त्योहार पर सकारात्मकता को अपनाएं साथ ही उन्होंने कहा कि आज दुनिया के कई देश दिवाली मनाते हैं।

वहीं दिवाली के शुभ अवसर पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दिवाली सेलिब्रशन की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं। वहीं देश के सभी सेलिब्रिटी ने दीवाली के मौके पर खूब मस्ती की।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story