×

Syria New PM: कौन हैं मोहम्मद अल बशीर, जो बने सीरिया के नए प्रधानमंत्री

Syria New PM: सीरिया में सिविल वॉर के बीच नए प्रधानमंत्री का चयन हो गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Dec 2024 4:40 PM IST (Updated on: 11 Dec 2024 5:47 PM IST)
Syria New PM
X

Syria New PM

Syria New PM: सीरिया में विद्रोहियों के प्रदर्शन के चलते वहां के प्रधानमंत्री बशर अल असद देश छोड़ कर भाग गए थे जिसके बाद सीरिया में नई सरकार का गठन हुआ है। अब सीरिया में हयात तहरीर अल शाम ने मोहम्मद अल बशीर को आंतरिक सरकार का प्रधानमंत्री चुना है। जोकि मार्च 2025 तक देश का कार्यभार संभालेंगे। अभी फिलहाल मोहम्मद अल बशीर पुरानी सरकार के अधिकारीयों से मिलकर नई और अंतरिम सरकार का गठन कर रहे हैं। सीरिया के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम बशीर ने एक अरबी न्यूज़ चैनल में इंटरव्यू देकर यह साफ़ कर दिया कि अब समय आ गया है कि सीरियाई लोगों को स्थिरता और शांति का पूरा आनंद मिल सके।

बशीर के कार्यकाल की बात की जाए तो इससे पहले बशीर ने सीरिया के इदबिल में विद्रोही प्रशासन की साल्वेशन गवर्नमेंट के प्रमुख के तौर पर काम किया है। और इससे पहले उन्होंने विकास मंत्री का पद भी संभाला था।

नए प्रधानमंत्री मोहम्मद अल बशीर कौन हैं

सीरिया के नए प्रधानमंत्री की अगर बात करें तो उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की हुई है। और साल 2011 में गृह युद्ध शुरू होने से पहले वो एक गैस प्लांट में काम किया करते थे। बता दे कि जनवरी में बशीर को साल्वेशन गवर्नमेंट का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। इस सरकार का गठन HTS ने अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र को चलाने के लिए किया था। अल बशीर का जन्म 1983 में इदलिब गवर्नरेट के जबल ज़ाविया क्षेत्र में स्थित माशून गाँव में हुआ था। जहाँ 2007 में उन्होंने अलेप्पो यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। और उसके बाद गैस प्लांट में काम करने लगे थे।

अल बशीर का एक वीडियो भी सामने आया है जहाँ बशीर सोमवार को फॉर्मल कपड़े पहने हुए लानी और निवर्तमान प्रधानमंत्री से मुलाकात करते दिखाई दिए थे। जिसके बाद बशीर ने अपने बयान में कहा कि जिस तरह क्रांति सभी सीरियाई लोगों के लिए क्रांति थी, उसी तरह ट्रांजिशन प्रोसेस भी सभी सीरियाई लोगों की जिम्मेदारी होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह सफल हो और लोकतंत्र में शांतिपूर्ण ट्रांजिशन की गारंटी दे।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story