TRENDING TAGS :
बंदर की वजह से गुल हुई बिजली, 4 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा देश
नैरोबी: एक बंदर की वजह से केन्या को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। यह तब हुआ जब वह देश के सबसे बड़े जल विद्युत संयत्र के ट्रांसफार्मर पर गिर पड़ा। केनजेन पॉवर कंपनी ने इसकी जानकारी दी।
क्या है मामला?
-यह जंगली नर वानर गिटारू संयंत्र की छत पर चढ़ गया।
-संयंत्र राजधानी नैरोबी से 160 किलोमीटर दूर ताना नदी पर है।
-वह एक प्रमुख ट्रांसफार्मर पर गिर पड़ा, जिससे ट्रांसफार्मर खराब हो गया।
ये भी पढ़ें...ऑस्ट्रेलिया में मारे जाएंगे 1900 कंगारू, आखिर क्या है इसके पीछे वजह
-संयंत्र से होनेवाली 180 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति रूक गई।
-पूरे देश में चार घंटे तक अंधेरा छा गया।
-बंदर को बचा लिया गया है और केन्या वन्यजीव सेवा उसकी देखभाल कर रही है।
केनजेन ने बयान में कहा
-केनजेन के बिजली संयंत्रों को इलेक्ट्रिक बाड़बंदी से सुरक्षित बनाया गया है।
-यह जंगली जानवरों के आक्रमण से बचाव करता है।
-हमें इस अलग घटना पर अफसोस है।
ये भी पढ़ें...लखनऊ के जू में छाई हर चेहरे पर मुस्कान, नया हिप्पो बन के आया मेहमान
-गिटारू केन्या का सबसे बड़ा जलविद्युत संयंत्र है।
-यह देश के बिजली उपभोग के कम से कम पांचवें हिस्से का उत्पादन करता है।
-इसकी अधिकतम क्षमता 225 मेगावॉट है।