TRENDING TAGS :
हाईवे के बीचोंबीच ये घर, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाईवे के बीचोंबीच एक मंजिला घर 40 स्क्वायर मीटर (430 स्क्वायर फुट) का फ्लैट खड़ा है ।
Nail House in China: क्या आप कभी ऐसे घर में रहना चाहेंगे जहां से हर रोज़, हर समय हजारों गाड़ियां घर के उपर से गुज़रती हो? शायद नहीं, हर कोई अपने घर में सुकून के दो पल गुज़ारना चाहता है ।
लेकिन क्या आपने कभी हाईवे के बीचों बीच किसी का घर देखा है? अगर नहीं तो आज देख लीजिए । हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाई वे के बीचों बीच एक मंजिला घर 40 स्क्वायर मीटर (430 स्क्वायर फुट) का फ्लैट खड़ा है ।
फोर-लेन ट्रैफिक लिंक के बीच घर
आपको बता दें, ये वीडियो चीन का है । यहां एक महिला का फ्लैट फोर-लेन ट्रैफिक लिंक के बीच एक गड्ढे में है । सरकार ने इस घर को हटाने की बहुत कोशिश की लेकिन इस घर में रहने वाली महिला को ये मंज़ूर नहीं था जिसके लिए वो करीब 10 सालों तक चीन सरकार से लड़ती रही । चीन सरकार इस महिला का घर खरीद कर तोडना चाहती थी लकिन महिला ऐसा नहीं होने देना चाहती थी ।
नेल हाउस के नाम से हुआ फेमस
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे डेवलपर्स ने उनके घर के चारों तरफ से पुल का निर्माण किया है । जिसके बाद इस घर को Nail House से जाना जाता है । यहां से गुजरने वाले लोग रुक कर इस Nail House को ज़रूर देखते हैं । लोगों के लिए ये एक अलग नज़ारा बन गया है कि चारों तरफ से पुल से घिरे इस घर में लोग कैसे रहते होंगे ।
इस घर को बीच से हटाने के लिए सरकार ने मुआवजा देने की कई कोशिश की लेकिन महिला ने उसे ठुकरा दिया । ये Haizhuyong Bridge हाईवे पिछले साल 2020 में चालू किया गया था । जिसके बाद से महिला अब अपनी खिड़की से केवल लोगों की गाड़ियों को आते जाते देखा करती हैं । हाई वाए का निर्माण होने के बाद अब इस घर की कीमत काफी ज्यादा घट गई है ।