×

मोदी-ओबामा की दोस्‍ती से बौखलाया हाफिज सईद, उगला जहर

Newstrack
Published on: 11 Jun 2016 12:12 PM IST
मोदी-ओबामा की दोस्‍ती से बौखलाया हाफिज सईद, उगला जहर
X

इस्लामाबाद: जमात-उद-दावा का चीफ अौर मुंबई हमलों का साजिशकर्ता हाफिज सईद मोदी और ओबामा की दोस्‍ती से बौखला गया है। उसने एक बार फिर जहर उगला भारत और अमेरिका की गहरी दोस्ती को लेकर जहर उगला है। हाफिज ने पाक सेना से अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने का आग्रह किया है। शुक्रवार को एक मस्जिद में नमाज के बाद हाफिज सईद ने भारत और अमोरिका के लिए जहर उगला।

यह भी पढ़ें... हाफिज सईद ने Pok में दी धमकी-भारत में होंगे पठानकोट जैसे और हमले

क्‍या कहा हाफिज सईद ने

-हाफिज सईद ने कहा कि 'इंडिया और अमेरिका पाकिस्तान के खिलाफ दुश्मनी का भाव रखते हैं।

-इसीलिए हम सेना प्रमुख और वायुसेना से आग्रह करते हैं यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे पाकिस्तान की ओर आने वाले हर ड्रोन को मार गिराएं।

अमेरिका ने पाक से क्‍या कहा था

-इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि वह अपनी धरती का प्रयोग इंडिया के खिलाफ षड़यंत्र रचने के लिए ना करें।

-बीते 21 मई को अमेरिका के ड्रोन ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूर को मार गिराया था।

- इस घटना को लेकर पाकिस्तान में जबरदस्त गुस्सा है और पाकिस्तान अमेरिका के संबंधों में इसकी वजह से काफी कड़वाहट भी आई है।



Newstrack

Newstrack

Next Story