TRENDING TAGS :
इन बच्चों को है रहस्यमई बीमारी, सूरज ढलते ही हो जाते हैं लाचार
कराची: मियां कुंडी के तीन बच्चों को ऐसी बीमारी है जिसने डॉक्टरों को भी चकित कर दिया है। ये तीनों बच्चे सूरज ढलने के बाद चल फिर नहीं पाते हैं।
इन्हें कहते हैं सौर बच्चे
-क्वेटा से 15 किलोमीटर दूर मियां कुंडी गांव में ये तीनों बच्चे रहते हैं।
-इनका नाम शोएब(1), राशिद (9) और इलयास हाशिम (13) हैं।
-वे दिन में आम बच्चों की तरह ही पूरी तरह से ऊर्जावान रहते हैं।
यह भी पढ़ें...अमेरिका ने कहा-आतंकवाद के मुद्दे पर भारत-पाक की चर्चा में हो इजाफा
-सूरज ढलते ही ये बच्चे चलने फिरने में लाचार हो जाते हैं।
-तीनों बच्चे अपने गांव में सौर बच्चों के नाम से जाने जाते हैं।
-ये बच्चे हर दिन सूर्योदय के साथ ऊर्जावान हो जाते हैं और घूमने फिरने लगते हैं।
-इन्हें इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज में जांच के लिए भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें...चूहों के आतंक से सहमा पाकिस्तान का ये शहर, कर चुका है सैकड़ों को घायल
क्या कहते हैं डॉक्टर?
-संस्थान के कुलाधिपति डॉ. जावेद अकरम ने कहा कि यह एक दुर्लभ स्थिति है।
-इसका हमने कभी सामना नहीं किया और हम इसकी जांच कर रहे हैं।
-जांच के लिए नौ सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है।
-शुरुआती जांच के मुताबिक तीनों बच्चे मास्थेनिया सिंड्रोम से ग्रस्त हैं।
-इसके दुनिया में अब तक 600 मामले दर्ज हुए हैं।